भारत ने कहा- पुतिन की यात्रा से मज़बूत हुए संबंध, कई अहम समझौते

feature-top

भारत ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की यात्रा से दोनों देशों के संबंधों को मज़बूती मिली है.

भारत ने कहा है कि ये 'यात्रा छोटी लेकिन महत्वपूर्ण' थी.

रूस के राष्ट्रपति पुतिन सोमवार को भारत आए थे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की. इस दौरे के दौरान वो सिर्फ़ छह घंटे ही भारत में रहे.

विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने राष्ट्रपति पुतिन और पीएम मोदी के बीच हुई बातचीत के बारे में जानकारी दी.

विदेश सचिव श्रृंगला ने कहा, ‘राष्ट्रपति पुतिन की यात्रा संक्षिप्त ज़रूर थी लेकिन काफ़ी महत्वपूर्ण और संबंधों को और मज़बूती देने वाली रही. इस दौरान कई अहम समझौतों पर दस्तख़त हुए.’

उन्होंने बताया कि दोनों देशों के नेताओं के बीच अच्छी चर्चा हुई जिनमें द्विपक्षीय व्यापार और निवेश जैसे मुद्दों को ख़ास जगह मिली.

उन्होंने दौरे की अहमियत बताते हुए कहा, “रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का हमारे वार्षिक सम्मेलन में आने का फ़ैसला ही ये बता देता है कि वह द्विपक्षीय रिश्तों और पीएम नरेंद्र मोदी के साथ अपने निजी संबंधों को कितना महत्व देते हैं.”

उन्होंने बताया, “पीएम मोदी ने रूस में रहने वाले भारतीय समुदाय का, विशेषत: कोविड के दौरान, ध्यान रखने के लिए राष्ट्रपति पुतिन का शुक्रिया अदा किया.”

श्रृंगला ने ये भी बताया है कि भारत ने रूस के तेल - गैस समेत पेट्रोकैमिकल के क्षेत्र में निवेश करने के प्रति अपनी रुचि ज़ाहिर की है


feature-top