तुर्की की मुद्रा लीरा में गिरावट का सिलसिला सोमवार को भी जारी रहा

feature-top

ऐसा राष्ट्रपति रिचेप तैयप अर्दोआन की उस घोषणा के बाद हुआ जिसमें उन्होंने कहा था कि वो तेज़ी से बढ़ी मंहगाई पर लगाम लगाने के लिए ऋण दर को नहीं बढाएंगे.

वहां मंहगाई की दर बीस फीसद तक जा पहुंची है. सोमवार को हुई ट्रेडिंग में लीरा की कीमत पांच फीसद और गिर गई.

इस तरह से देखा जाए तो पिछले माह में ही मुद्रा डॉलर के मुकाबले अपनी एक तिहाई कीमत खो चुका है.

रविवार को दिए गए बयान में अर्दोआन ने कहा था कि उनका धर्म उन्हें ऋण का समर्थन करने से रोकता है. उनके मुकाबले ये मंहगाई को थामने का दकियानूसी तरीका है.


feature-top