भारत- दक्षिण अफ़्रीका सिरीज़: स्टेडियम में नहीं होंगे दर्शक

feature-top

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच क्रिकेट सिरीज़ में दर्शकों के स्टेडियम में दाखिल होने की इजाज़त नहीं होगी. क्रिकेट साउथ अफ़्रीका ने बताया है कि दोनों देशों के क्रिकेट बोर्ड ने खिलाड़ियों और दौरे की सुरक्षा के लिए ये फ़ैसला लिया है.

क्रिकेट साउथ अफ़्रीका ने कहा है, "आने वाले SAvIND दौरे के लिए टिकट उपलब्ध नहीं होंगे. दोनों क्रिकेट संस्थाओं ने खिलाड़ियों और दौरे की सुरक्षा के लिए संयुक्त फ़ैसला किया है."

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक दक्षिण अफ़्रीका में फिलहाल वैक्सीन लगवा चुके 2000 दर्शकों के खेल मैदानों में आने की इजाज़त है लेकिन कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के ख़तरे को देखते हुए बीसीसीआई और क्रिकेट साउथ अफ़्रीका ने ये फ़ैसला किया है.

भारत और दक्षिण अफ़्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सिरीज़ 26 दिसंबर से शुरू हो रही है. ये मैच सेंचुरियन में खेला जाएगा.

विराट कोहली की अगुवाई में भारतीय टीम दक्षिण अफ़्रीका पहुंच चुकी है और खिलाड़ी अभ्यास कर रहे हैं. प्रैक्टिस सेशन की तस्वीरें और वीडियो बीसीसीआई ने ट्विटर अकाउंट पर साझा किए हैं.

 


feature-top