दक्षिण अफ़्रीका ने जीता पहला वनडे

feature-top

दक्षिण अफ़्रीका ने बुधवार को खेले गए वनडे मुक़ाबले में भारत को 31 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ मेजबान अफ़्रीकी टीम ने तीन मैचों की सिरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली.

दक्षिण अफ़्रीका ने भारत के सामने 297 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन भारतीय टीम 50 ओवरों में 8 विकेट पर 265 रन ही बना सकी.

भारत के लिए ओपनर शिखर धवन ने सबसे ज़्यादा 79 रन बनाए. उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 92 रन जोड़े. विराट कोहली ने 51 रन बनाए. ये दोनों बल्लेबाज़ विदा हुए तो मिडिल ऑर्डर बिखर गया.

आखिर में शार्दुल ठाकुर (नाबाद 50) ने ही संघर्ष का दम दिखाया. बाकी बल्लेबाज़ कुछ ख़ास नहीं कर सके. कप्तानी कर रहे केएल राहुल सिर्फ़ 12 रन बना पाए.

दक्षिण अफ़्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी की. कप्तान टेम्बा बावुमा (110) और रासी वान डर डुसेन (नाबाद 129) ने शतक जमाए और मेजबान टीम 50 ओवर में चार विकेट पर 296 रन बनाने में कामयाब रही.


feature-top