केजरीवाल क्यों बोले- चन्नी साहिब आपने 111 दिनों में कमाल कर दियाथा

feature-top

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के छापों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधा है.

केजरीवाल ने ट्विटर पर लिखा है, “चन्नी साहिब, आपने तो 111 दिनों में कमाल ही कर दिया. ”

अरविंद केजरीवाल ने अपने ट्वीट में चन्नी के एक बयान का हवाला दिया है.

इसमें चन्नी के हवाले से दिल्ली के मुख्यमंत्री से सवाल किया गया है, “केजरीवाल जी जब तुम्हारे रिश्तेदार पर छापे पड़े थे तो उस समय तुम चीखे क्यों मार रहे थे ?”

इसका जवाब देते हुए केजरीवाल ने लिखा है, “चन्नी साहिब, मोदी जी ने छापे मेरे रिश्तेदारों पर नहीं, मुझ पर डाले थे, सिटिंग CM पर. उनको मेरे घर से केवल दस मफ़्लर मिले. आपकी तरह इतनी नक़दी और इतनी गाड़ियाँ नहीं मिलीं मेरे घर. आपने तो 111 दिनों में कमाल ही कर दिया.”

ईडी में पंजाब में कुछ जगहों पर छापे की कार्रवाई की है. ईडी नेभूपिंदर सिंह हनी के घर पर भी छापेमारी की. हनी रिश्ते में चन्नी के भतीजे बताए जाते हैं.

मुख्यमंत्री चन्नी ने इसे ‘बदले की कार्रवाई’ बताया है.

हालांकि, छापे की कार्रवाई को लेकर आम आदमी पार्टी भी लगातार पंजाब के सीएम चन्नई को निशाने पर ले रही है. विधानसभा चुनाव में पंजाब की सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी का मुख्य मुक़ाबला अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी से ही बताया जा रहा है

 


feature-top