भारतीय जनता पार्टी का जांच दल पहुंचा ग्राम रींवा आरंग

feature-top
भारतीय जनता पार्टी का जांच दल विधायक पुन्नूलाल मोहले के नेतृत्व में आरंग नगर पालिका के अंतर्गत हो रहे अवैध प्लाटिंग जिसमें वहां के जनप्रतिनिधि नेता की संलिप्तता व शासकीय जमीन पर अपना मकान बनाना और एक व्यक्ति के नाम पर बिना मीटर के बिजली का अस्थाई कनेक्शन लेकर अवैध प्लाटिंग कर्ता बिजली की चोरी कर रहे हैं। अवैध प्लाटिंग कर्ताओं द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग के जमीन पर भी बेजा कब्जा कर लिया गया है। इन विषयों का जांच करते हुए ग्राम रींवा पहुंचे। जहां विगत 9 जनवरी 2022 मंत्री शिव डहरिया के भूमि पूजन कार्यक्रम ग्राम वासियों के द्वारा पेयजल की मांग करने पर स्वयं मंत्री उनके सुरक्षाकर्मी व कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोशित होकर स्थानीय ग्राम वासियों को अश्लील गाली गलौज करते हुए मारपीट किया गया तथा धारा 151 लगाकर पीड़ित पक्ष पर ही कानूनी कार्रवाई किया गया है। जांच दल के समक्ष पीड़ित पक्ष व ग्रामवासी अपनी पीड़ा को जांच दल के समक्ष रखते हुए न्याय की गुहार लगाए। जांच दल ने घटनाक्रम के सभी बिंदुओं पर जांच करते हुए पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने आश्वस्त किए तथा आने वाले विधानसभा सत्र में इस मुद्दे को उठाकर दोषियों पर कार्रवाई करवाने भरोसा दिलाया। उक्त जांच दल में विधायक पुन्नूलाल मोहले, अजय चंद्राकर, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, शिवरतन शर्मा व पूर्व विधायक नवीन मार्कण्डेय उपस्थित रहे। इसके अलावा प्रमुख रूप से पूर्व विधायक संजय ढीढी, अजा मोर्चा प्रदेश महामंत्री दयावंत धर बांधे, दीपक बैस, श्याम नारंग, राजा तंबोली, लखन साहू, कृष्णा वर्मा, संचित तिवारी, कुलेश्वर बैस, सुशील जलक्षत्री, सुरेंद्र नशीने सहित स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
feature-top