कलेक्टर ने अधीक्षिका को किया निलंबित,तिरंगा उतारते बिजली तार से टकराया पोल, छात्रा की मौत

feature-top

गणतंत्र दिवस की शाम को पटेवा स्थित प्री-मैटिक छात्रावास में रहने वाली 1 छात्रा की करंट लगने से मौत हो गई, वहीं एक छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल छात्रा का इलाज तुमगांव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने घायल छात्रा का बेहतर इलाज कराने के निर्देश कलेक्टर को दिए हैं। झंडा निकालते समय लोहे का 

परिसर से गुजरे 11 केवी हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गया और दोनों को करंट लग गया। हादसे की जानकारी मिलते ही कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने लापरवाही के इस मामले में छात्रावास अधीक्षिका ऐश्वर्या साहू काे निलंबित कर दिया है। मामला पटेवा प्री-मैट्रिक अनुसूचित जनजाति कन्या छात्रावास का है। बुधवार शाम को झंडा निकालते समय लापरवाही बरती गई और इससे एक छात्रा उल्बा निवासी किरण दीवान की करंट लगने से घटना स्थल पर ही मौत हो गई। वहीं ग्राम भावा निवासी काजल चौहान गंभीर रूप से घायल हो गई। कलेक्टर ने कहा कि मृत छात्रा के परिजनों को 4 लाख व छात्र दुर्घटना बीमा योजना के तहत एक लाख रुपए की मुआवजा राशि प्रदान करने को कहा गया है।


feature-top