ईद का बाजार गुलजार, खूब जुटे खरीदार

feature-top

रायपुर मे ईद-उल-फितर के मद्देनजर रविवार को बंदी के दिन भी बाजार खुले। देर रात तक खूब खरीदारी हुई। पवित्र माह रमजान की 29 तारीख बीतने के रविवार को चांद का दीदार नहीं हुआ। अब ईद मंगलवार को मनाई जाएगी। ऐसे में ईद से पहले बाजारों में खरीदारों की भीड़ रही।

ईद से पहले शहर के बाजार पूरी तरह से गुलजार हैं। दो वर्ष तक ईद समेत अन्य त्योहारों पर कोरोना की छाया के कारण उत्साह कम था। बाजारों में खरीदारी भी अच्छी नहीं हुई। इस बार हालात सामान्य है। मुस्लिम समुदाय के लोग ईद-उल-फितर धूमधाम से मनाने की तैयारी कर रहे हैं। बाजारों में सिंवइयों, कपड़ों, जूता-चप्पल, मेवा आदि की खूब बिक्री हो रही है। सोमवार को रमजान की 30 तारीख में चांद का दीदार हो ही जाएगा और मंगलवार को ईद मनाई जाएगी। इससे पहले लोग ईद को लेकर घरों में सभी तैयारियां करने में जुटे हैं।


feature-top