- Home
- टॉप न्यूज़
- अन्य
- शैक्षणिक सत्र 2023-24: चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स की होगी पढ़ाई
शैक्षणिक सत्र 2023-24: चार वर्षीय इंटीग्रेटेड कोर्स की होगी पढ़ाई
02 May 2022
, by: Imran Khan
राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) के तहत शैक्षणिक सत्र 2023-24 से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड कोर्स की पढ़ाई होगी। राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने केंद्र और राज्य सरकारों के बहु-विषयक विश्वविद्यालयों और संस्थानों में बीए-बीएड, बीएससी-बीएड और बीकॉम-बीएड कोर्स पायलट मोड पर चलाने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी है।
इसके साथ ही एनसीटीई ने इन पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की विंडो ओपन कर दी है। इच्छुक उम्मीदवार 31 मई , रात 11.59 तक ऑनलाइन आवेदन पत्र भर सकते हैं। इन कोर्स में दाखिले के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) नेशनल कॉमन एंट्रेस टेस्ट (एनसीईटी) आयोजित करेगा। इसकी मेरिट स्कोर के आधार पर सीट मिलेगी।
राष्ट्रीय शिक्षक शिक्षा परिषद के सदस्य सचिव केसांग यांगज़ोम शेरपा की ओर से रविवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी की गई है। इसमें लिखा है कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 से चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड के लिए ऑन लाइन आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। इससे पहले पिछले वर्ष अक्तूबर में जारी अधिसूचना के अनुसार, आईटीईपी एक दोहरी-वृहद समग्र स्नातक डिग्री है। इसमें बीए बीएड, बीएससी-बी.एड और बीकॉम-बीएड पाठ्यक्रम उपलब्ध करवाए जाएंगे।
About Babuaa
Categories
Contact
0771 403 1313
786 9098 330
babuaa.com@gmail.com
Baijnath Para, Raipur
© Copyright 2019 Babuaa.com All Rights Reserved. Design by: TWS