अपडेटस: केंद्रीय विद्यालय:कोविड में अनाथ हुए बच्चों के लिए होंगी स्पेशल सीटें

feature-top
केंद्रीय विद्यालयों में प्रवेश के लिए सांसद, स्पौंसरिंग एजेंसी, चेयरमेन समेत तमाम कोटे खत्म कर दिए गए हैं, लेकिन कोविड की वजह से अनाथ हुए बच्चों के लिए अब यहां स्पेशल सीटें रहेंगी। प्रत्येक केंद्रीय विद्यालय में इस कोटे के तहत अधिकतम दस बच्चों को प्रवेश दिया जा सकेगा। इसके लिए कलेक्टर की अनुशंसा जरूरी होगी। साथ ही पीएम केयर पोर्टल में भी संबंधित बच्चे का पंजीयन जरूरी होगा। इसके बगैर उन्हें प्रवेश नहीं मिलेगा।
feature-top