सऊदी अरब और अमेरिका में खटास बढ़ी, शाही परिवार के सदस्य ने रिश्तों को लेकर जताई नाराज़गी

feature-top

सऊदी अरब के शाही परिवार से जुड़े प्रिंस तुर्की अल-फैसल ने कहा है कि हूती विद्रोहियों के हमलों और दूसरी सुरक्षा चुनौतियों पर अमेरिका के रुख से लगता है कि उसने उनके देश को नीचा दिखाया है. प्रिंस तुर्की पूर्व इंटेलिजेंस चीफ थे.

अमेरिका से सऊदी अरब के रिश्ते जमाल खशोज्जी की हत्या के बाद बिगड़े. खशोज्जी की हत्या सऊदी एजेंटों के हाथों हुई थी.

यमन युद्ध की वजह से भी दोनों के रिश्ते खराब होते जा रहे हैं.

सऊदी अरब के नेतृत्व वाला गठजोड़ हूती विद्रोहियों से सात साल से लड़ रहा है. पिछले कुछ वक्त से सऊदी अरब रूस की ओर झुकता नजर आ रहा है.

यूक्रेन पर आक्रमण के बाद अमेरिका, यूरोपीय संघ और अन्य देशों ने रूस पर नए आर्थिक प्रतिबंध लगाए, जिससे ये दुनिया के सबसे अधिक प्रतिबंधों से ग्रस्त देशों में से एक बन गया, लेकिन संयुक्त अरब अमीरात ने अब तक रूस पर कोई प्रतिबंध नहीं लगाया है.


feature-top