भोपाल और गोवा में कारवां रिसोर्ट के मालिक के ठिकानों पर ED की रेड, 88 लाख से ज्यादा कैश मिला

feature-top
भोपाल में आरपीएम सोनिक एडवेंचर और कारवां रिसोर्ट के मालिक संजय विजय शिंदे के घर ED (प्रर्वतन निदेशालय) की रेड पड़ी है। ED ने संजय विजय शिंदे के खिलाफ दायर मनी लॉन्ड्रिंग केस में भोपाल और गोवा के 4 ठिकानों पर एक साथ रेड डाली है। शिंदे का नाम पनामा पेपर लीक केस में जुड़ा था। अब तक की छापेमारी में 88 लाख 30 हजार रुपए से ज्यादा का कैश मिला है। कुछ दस्तावेज भी ED ने कब्जे में लिए हैं। जांच जारी है। पुलिस ने संजय शिंदे को गिरफ्तार कर लिया है। ब्रिटिश वर्जिन द्वीप समूह और सिंगापुर की बैंकों समेत संजय के कुल 31 करोड़ रुपए दुनिया की अलग-अलग बैंक में डिपॉजिट हैं।
feature-top