फुटबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता:5वीं राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप के लिए आरंग क्लब से 45 खिलाड़ियों का चयन

feature-top

रायपुर में आयोजित होने वाली 5वीं राज्य स्तरीय रग्बी फुटबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता में आरंग रग्बी फुटबॉल क्लब से 45 खिलाड़ियों का चयन हुआ है। जूनियर बालक वर्ग में जयप्रकाश लोधी, वैभव निषाद, राहुल निषाद, देव कुमार सतनामी, खेमराज धीवर, नरेंद्र निर्मलकर, अभय रजक, साकेत चंद्राकर का चयन हुआ है। इससे नगर में खुशी की लहर है तथा लोगों ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

इसी तरह जूनियर बालिका वर्ग में होमेश्वरी ढीढी, दीपा अजगरा, तुलसी सोनवानी, दीप्ति मिर्धा, गोमती मिर्धा, गायत्री मिर्धा, डिकेश्वरी नांग, शीतल अजगरा, गुंजन वर्मा, शोभा लोधी, गोपिका शंख, योगिता साहू, सीनियर बालिका वर्ग में आभा रजक, खुशबू चंद्राकर, श्वेता चंद्राकर, नूतन साहू, तृप्ति साहू, मीनाक्षी देवांगन, नेहा कुमारी, मंदाकिनी श्रीवास, ज्योति चंद्राकर, सीनियर बालक वर्ग में वेदप्रकाश पटेल, जितेंद्र पाल, खुम्मन निषाद, वेदप्रकाश साहू, विकास पाटकर, अनुज साहू, सोमनाथ लोधी, लोकेश मिर्धा, ओंकार विश्वकर्मा, वीरेंद्र डहरिया, गोविंद साहू, ऋषिकेश बरिहा का चयन हुआ है।

इसी तरह जूनियर बालिका वर्ग में होमेश्वरी ढीढी, दीपा अजगरा, तुलसी सोनवानी, दीप्ति मिर्धा, गोमती मिर्धा, गायत्री मिर्धा, डिकेश्वरी नांग, शीतल अजगरा, गुंजन वर्मा, शोभा लोधी, गोपिका शंख, योगिता साहू, सीनियर बालिका वर्ग में आभा रजक, खुशबू चंद्राकर, श्वेता चंद्राकर, नूतन साहू, तृप्ति साहू, मीनाक्षी देवांगन, नेहा कुमारी, मंदाकिनी श्रीवास, ज्योति चंद्राकर, सीनियर बालक वर्ग में वेदप्रकाश पटेल, जितेंद्र पाल, खुम्मन निषाद, वेदप्रकाश साहू, विकास पाटकर, अनुज साहू, सोमनाथ लोधी, लोकेश मिर्धा, ओंकार विश्वकर्मा, वीरेंद्र डहरिया, गोविंद साहू, ऋषिकेश बरिहा का चयन हुआ है।

आरंग नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर, क्रीड़ाधिकारी अयाज खान, गौरव चंद्राकर, आलोक चंद्राकर, आशीष चंद्राकर, जीतू चंद्राकर, आरंग युवा एवं खेल संगठन अध्यक्ष अमन साहू, सौरव टोप्पो ने खिलाड़ियों से मुलाकात कर बधाई और उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।


feature-top