चीन को POK सौंप सकता है पाकिस्तान! गिलगित-बाल्तिस्तान के इन इलाकों के बदले लेगा 19 हजार करोड़ का कर्ज

feature-top

कंगाली की कगार पर पहुंचा पाकिस्तान 19 हजार करोड़ रुपए के कर्ज के बदले गिलगित और बाल्तिस्टान के इलाकों को चीन के हवाले करने की फिराक में है। अपनी बदहाल आर्थिक हालत को सुधारने के लिए पाकिस्तान यह कदम उठाने की तैयारी कर रहा है। उसका विदेशी मुद्रा भंडार खत्म हो रहा है। बड़ी बैंक भी उसे कर्ज देने से मुंह मोड़ रही हैं। ऐसे में संभावना है कि पाकिस्तान अपने कब्जे वाले कश्मीर (POK) के इलाकों को भी चीन को सौंप सकता है।

दरअसल, पाकिस्तान के पास कर्ज चुकाने के लिए पैसा नहीं हैं। ऐसे में वह चालाकी से पीओके और गिलगित बाल्तिस्तान के इलाके चीन को बदले में देना चाहता है। वहीं चीन भी कोई मदद अगर पाकिस्तान को करता है तो वह भारत को ध्यान में रखकर ही करता है। दोनों की दोस्ती भारत की बुनियाद पर ही बनी है।


feature-top