गिरता जा रहा रुपया, इकोनॉमी को कैसे होगा नुकसान, किसे मिलेगा फायदा, समझें

feature-top

भारत की करेंसी रुपया अब तक के सबसे बुरे दौर से गुजर रही है। मंगलवार को एक बार फिर अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया ने अपने ऑल टाइम लो लेवल को टच किया। यह कारोबार के दौरान 79.38 रुपया प्रति डॉलर के स्तर तक गया।

वहीं क्लोजिंग 42 पैसे गिरकर 79.37 रुपया प्रति डॉलर के स्तर पर हुई। तमाम एक्सपर्ट को ये आशंका है कि रुपये की गिरावट अभी आगे भी जारी रहेगी। अब सवाल ये है कि रुपये की गिरावट का आप पर या देश की इकोनॉमी पर क्या असर होगा? आइए इसे समझ लेते हैं।


feature-top