मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कल गुरुवार को कैबिनेट की बैठक होगी

feature-top

रायपुर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में गुरुवार को कैबिनेट की बैठक होगी । इसमें सबकी नजर ट्रांसफर पर बैन हटाने के फैसले को लेकर है । ट्रांसफर पर पिछले दो साल से भी ज्यादा समय से बैन है और कर्मचारी अधिकारियों के साथ साथ मंत्री व कांग्रेस के नेता भी इंतजार में हैं । संभव है कि सरकार कैबिनेट में इस पर फैसला कर सकती है ।

विधानसभा के मानसून सत्र से पहले कैबिनेट की बैठक में मुख्य रूप से अनुपूरक बजट , संशोधन विधेयक आदि पर चर्चा हो सकती है । खेती किसानी के सीजन में खाद बीज की उपलब्धता पर बात होगी । इसके अलावा इस साल धान खरीदी के लक्ष्य पर भी बात होगी । संभव है कि सरकार इस बार 100 लाख टन का लक्ष्य तय कर सकती है।

छत्तीसगढ़ के कर्मचारी अधिकारी महंगाई भत्ते को लेकर आंदोलित हैं । इस महीने हफ्तेभर हड़ताल करने की तैयारी है । संभव है कि सरकार कर्मचारियों के हित में महंगाई भत्ते का फैसला कर सकती है । इसी तरह कर्मचारियों को संतुष्ट करने के लिए ट्रांसफर पर बैन भी हटा सकती है । चर्चा है कि मंत्री विधायक और कार्यकर्ताओं का भी ट्रांसफर से बैन हटाने को लेकर दबाव है ।

 


feature-top