एनजीटी में निस्तारण दर दर्ज शिकायतों से अधिक

feature-top
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने बताया कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की मुकदमा निस्तारण दर शिकायतों से अधिक है। रिजिजू के मुताबिके, एनजीटी ने देशभर में पर्यावरण, वन मंजूरी, हवा एवं जल प्रदूषण, तटीय विनियमन क्षेत्र और अपशिष्ट प्रबंधन से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय दिए हैं। रेलवे दावा न्याधिकरण (आरसीटी) के संबंध में उन्होंने बताया कि उसके समक्ष 30 जून को 24,133 मुकदमे लंबित थे। न्यायिक कार्यवाही में पारदर्शिता, दक्षता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने और किसी अप्रिय घटना को टालने के लिए आरसीटी की 20 में से 19 शाखाओं में ऑडियो रिकॉर्डिंग सुविधा वाले सीसीटीवी लगाए गए हैं।
feature-top