रूस और यूरोप के बीच अब 'गैस वॉर'

feature-top

रूस और यूरोप के बीच अब एक किस्म का 'गैस वॉर' शुरू हो गया है. नॉर्ड स्ट्रीम पाइपलाइन के डेटा से पुष्टि हुई है कि रूस ने जर्मनी को दी जाने वाली गैस काफी कम कर दी है.

एनर्जी कंपनी गैज़प्रोम ने चेतावनी देते हुए कहा है कि वो पाइपलाइन के रख-रखाव के लिए एक अतिरिक्त टर्बाइन भी रोक सकता है.

लेकिन इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि टर्बाइन रोकने के पीछे ये असल वजह नहीं है. जर्मनी ने कहा है कि यूरोप में राजनीतिक और आर्थिक उथल-पुथल भड़काने के लिए पुतिन गैस सप्लाई रोकने का हथकंडा अपना रहे हैं.


feature-top