प्रदेश का ये कोना भी जुड़ेगा रेल मार्ग से, रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी

feature-top

जशपुरवासियों इस समय का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। रेल मंत्रालय के द्वारा धर्मजयगढ़ से लोहरदगा 240 किलोमीटर और सरडेगा पत्थलगांव रेल लाइन 128 किलोमीटर स्वीकृत सर्वे कार्य में शामिल हैं, जिसमें टेंडर की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस रेल लाइन के निर्माण के लिए नए सिरे से सर्वे की स्वीकृति देते हुए शासन ने 8 करोड का बजट जारी कर दिया है।

दरअसल, जिले में रेलवे प्रक्रिया की हो रही शुरुआत का सबसे बड़ा श्रेय सांसद गोमती साय को जाता है । सांसद गोमती साय ने संसद के पटल पर इस मुद्दे को पूर्व में भी दो बार उठाया था, जिसके बाद विवरण तैयार कर प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है।


feature-top