छत्तीसगढ़ की खुशहाली देखकर देश में भी मौका दीजिए: शशि थरूर

feature-top

ऑल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस का पांचवा दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन रायपुर में शुरू हो गया है. सम्मेलन में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए हैं. प्रमुख वक्ता के रूप में रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन और सांसद शशि थरूर शामिल हुए हैं. कांग्रेस प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद हैं.

सम्मेलन में सांसद शशि थरूर ने कहा " जब लोग पूछते हैं कि कांग्रेस केंद्र में आई तो कैसे विकास करेंगे ? इस पर हमने कहा कि छत्तीसगढ़ आइए. वहां शानदार काम हो रहा है. एक बार देश में भी मौका दीजिए लोग वैसे ही खुश और सुखी दिखेंगे जैसे छत्तीसगढ़ में हैं.

कार्यक्रम में विशेष परिचर्चा का आयोजन: इस कार्यक्रम में एक विशेष परिचर्चा का आयोजन किया गया है. इस परिचर्चा में प्रोफेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि थरूर , देश एवं राज्य के बड़े नेता और ऑल इंडिया प्रोफेशनल्स कांग्रेस के अध्यक्ष क्षितिज चंद्राकर प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे. दो दिवसीय कार्यशाला सुबह 10 बजे से शुरू होकर शाम 5 बजे तक चलेगी. पहला मौका है जब इस तरह का आयोजन छत्तीसगढ़ में आयोजित किया जा रहा है. इस सेमिनार में देशभर के प्रबुद्धजन, बड़े कारोबारी, विषय विशेषज्ञ सहित 1 हजार से ज्यादा लोग शामिल हो रहे हैं.


feature-top