मित्तल अस्पताल पर लापरवाही का आरोप, मौत के बाद परिजनों का हंगामा

feature-top

भिलाई जुनवानी के मित्तल अस्पताल पर लापरवाहीपूर्वक इलाज करने का आरोप लगा है. मरीज की मौत के बाद जब अस्पताल ने बिल थमाया तो परिजनों ने हंगामा करना शुरु किया. परिजनों का आरोप था कि अस्पताल में ना तो मरीज का इलाज हुआ और ना ही ठीक तरीके से बिल दिया गया. अब परिजन इस मामले की शिकायत स्वास्थ्यमंत्री से करने की बात कह रहे हैं. उधर अस्पताल प्रबंधन का इस मामले को लेकर कोई भी बयान नहीं आया है.

दल्ली राजहरा से बुजुर्ग महिला का इलाज करवाने के लिए परिवार भिलाई पहुंचा. यहां एक निजी अस्पताल ने उसे एम्स के लिए रेफर किया. इसी बीच एंबुलेंस चालक ने पीड़ितों को कहा कि दूसरे निजी अस्पताल में इलाज हो जाएगा.परेशान परिवार मान गया और दूसरे निजी अस्पताल में मरीज को लेकर गए. जहां गुरुवार की रात बुजुर्ग ने दम तोड़  दिया. इस बीच अस्पताल प्रबंधन ने पीड़ित परिवार से लगातार दवा और इलाज का पैसा लिया. पीड़ित परिवार सुबह 8 बजे से दोपहर तक अस्पताल के सामने अपनी बात रखने की कोशिश करता रहा. पीड़ित परिवार का कहना था कि '' न तो सही बिल मिला और न सही इलाज किया.'' इस मामले में पुलिस ने मर्ग कायम किया है.अब बुजुर्ग का पीएम करने चिकित्सकों की टीम गठित की जा रही है, वे शनिवार को पोस्टमॉर्टम करेंगे


feature-top