कलेक्टर ने ली कस्टम मिलर की बैठक,15 सितम्बर तक लक्ष्य को पूरा करने के दिये निर्देश

feature-top

बलौदाबाजार: कलेक्टर रजत बंसल ने आज कलेक्टोरेट सभागार में जिले के कस्टम मिलर की बैठक लेकर मौजूदा कार्यो की विस्तृत समीक्षा की है। इस दौरान उन्होंने राईस मिलरों से खरीफ वर्ष 2021-22 के शासन द्वारा उपार्जित धान की कस्टम मिलिंग व चाँवल प्रदाय की बिन्दुवार चर्चा करते हुए 15 सितंबर तक मिलरों को मिलिंग के लिए उठाव कर धान के लक्ष्य अनुसार चाँवल एफसीआई व नागरिक आपूर्ति निगम में जमा करने का निर्देश दिये है।.

बैठक में कलेक्टर रजत बंसल ने अभी तक के चाँवल प्रदाय से संतुष्टि के साथ ही उपस्थित मिलरों व अधिकारियों से किसी प्रकार से कोई परेशानी हो तो बताने कहा गया। जिस पर अधिकारियों ने वर्तमान समय में चाँवल जमा हेतु पर्याप्त जगह भण्डारण केन्द्रों में उपलब्ध होना बताया और एफसीआई की रेक भी जिले को निरन्तर मिलने से जगह की कमी नहीं हैं। बरसात की वजह से चाँवल को सुरक्षित उतरवा कर समय पर पास करवा कर स्टेक लगाने के उपरांत अन्य लाट के उतरने में समय लगने के कारण मौसमगत विलंब हो रहा है और किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो रही है। बैठक में राईस मील एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भृगु ने कलेक्टर श्री बंसल से निवेदन किया कि सीडब्ल्यूसी के गोदाम में सिर्फ एक ओर ही प्लेटफार्म होने से मिलर को बरसात के समय ज्यादा परेशानी होती है अतः गोदाम के दूसरी ओर भी प्लेटफार्म होने से बहुत राहत मिलेगी। इस पर कलेक्टर ने उपस्थित वेयरहाउस अधिकारियों को इसका प्रस्ताव बनाकर संबंधित विभाग को भेजने का निर्देश दिए है।


feature-top