थानेदार बने शिक्षक नक्सल इलाके में बच्चों को पढ़ाया

feature-top
अंबागढ़ चौकी - छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्राभावित क्षेत्र पाटन में बच्चों को पढ़ाने के लिए खुद थानेदार पहुंच गए। थानेदार का स्कूल में नौनिहालों को पढ़ाते हुए एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें देखा जा सकता है कि थानेदार साहब बच्चों को क्या बखूबी पढ़ाते नजर आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि प्रदेशभर में शिक्षकों समेत बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी हउ़ताल पर हैं। इसके चलते स्कूालों ही नहीं बल्कि अनेक सरकारी दफ्तरों पर भी ताला लटक गया है। इसी कड़ी में मोहला, मानपुर विकास खंड में स्कूलों में तालाबंदी हो गई है। वहीं माध्यमिक शाला, हाई स्कूल, हाई सेकेंडरी कक्षाओं को संचालित करने स्कूल के सीनियर छात्र, छात्राओं ने अध्यापन के साथ-साथ स्कूल संचालन की कमान संभाले हुए हैं।
feature-top