पुलिस को देखकर भाग रहा था नाबालिग ,नशीली टेबलेट के साथ गिरफ्तार

feature-top

रायपुर। प्रतिबंधित नशीली टेबलेट के साथ संघर्षरत 1 बालक को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक सूचना प्राप्त हुई कि थाना गुढ़ियारी क्षेत्रांतर्गत स्थित माता रानी चैक पास एक लड़का अपने पास प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखें है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सुखनंदन राठौर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक उरला विश्व दीपक त्रिपाठी द्वारा थाना प्रभारी गुढ़ियारी बृजेश कुशवाहा को सूचना की तस्दीक कर आवश्यक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया।

जिस पर थाना प्रभारी गुढ़ियारी के नेतृत्व में थाना गुढ़ियारी पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताए हुलिये के लड़के को चिन्हांकित कर बातचीत करने की कोशिश करने पर लड़का भागने का प्रयास करने लगा, जिस पर लड़के को दौड़ाकर घेराबंदी कर पकड़ा गया। टीम के सदस्यों द्वारा उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से अल्प्राजोलम एवं स्पास्मो नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट रखा होना पाया गया। टीम के सदस्यों द्वारा उक्त टेबलेट रखने के संबंध में लड़के से वैध दस्तावेज की मांग की गई, परन्तु उसकेे द्वारा इस संबंध में किसी प्रकार का कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अलग-अलग स्ट्रीप में रखें अल्प्राजोलम एवं स्पास्मो प्रतिबंधित नशीली टेबलेट कुल 249 नग कीमती लगभग 1,500/-रूपये जप्त कर विधि के साथ संघर्षरत बालक के विरूद्ध थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 315/22 धारा 21(ख) नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। गिरफ्तार - विधि के साथ संघर्षरत 01 बालक।


feature-top