मंदिर में लगी प्रतिमा बुद्ध की निकली

feature-top
तमिलनाडु के सेलम स्थित थलाइवेट्टी मुनियप्पन मंदिर में लगी देवता की प्रतिमा को मद्रास हाईकोर्ट ने बुद्ध प्रतिमा घोषित कर दिया है। राज्य पुरातत्व विभाग की जांच के आधार पर यह आदेश दिए गए। मंदिर अब तक राज्य के हिंदू धार्मिक व दानार्थ विन्यास के अधिकार में था, लेकिन अब कब्जा सरकार को सौंपने को कहा गया है। सेलम के बुद्ध ट्रस्ट ने भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) से थलाइवेट्टी मुनियप्पन मंदिर में लगी प्रतिमा की जांच के लिए याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने इसे स्वीकार कर राज्य पुरातत्व विभाग से जांच रिपोर्ट मांगी। रिपोर्ट में कहा गया कि संबंधित प्रतिमा बुद्ध के ‘महालक्षण’ प्रकट करती है। इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि अब विन्यास इस मंदिर को थलाइवेट्टी मुनियप्पन मंदिर नहीं मान सकते।
feature-top