अमेरिका : उत्तरी इलिनोइस में सड़क हादसे में सात लोगों की मौत

feature-top
अमेरिका के उत्तरी इलिनोइस में सड़क दुर्घटना में पांच बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने बताया कि हादसा रविवार देर रात दो बजे हुआ। इलिनोइस राज्य पुलिस के अनुसार, एक वैन में सवार रोलिंग मीडोज के लॉरेन डोबोज (31) और पांच बच्चों की हादसे में जान चली गई। बच्चों की उम्र पांच से 13 वर्ष के बीच थी। वहीं, एक अन्य वाहन में सवार जेनिफर फर्नांडिस (22) की भी हादसे में मौत हो गई। वैन चालक थॉमस भी गंभीर रूप से घायल है।
feature-top