कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: भारत को अब तक 9 पदक, आज इन खेलों में मेडल की आस

feature-top

बर्मिंघम में खेले जा रहे कॉमनवेल्थ गेम्स का आज पाँचवां दिन है और भारतीय खेमे के लिहाज से इसे बहुत अहम माना जा रहा है. मंगलवार को वेटलिफ्टिंग, लॉन बॉल और तैराकी सहित कई निर्णायक मुक़ाबलों में भारत की दावेदारी है, जिसने मेडल की उम्मीद बढ़ा दी है. कुछ मुक़ाबलों में भारत के लिए मेडल सुनिश्चित भी हो गया है.

वेटलिफ़्टिंग के 76 किलोग्राम वर्ग में फ़ाइनल मुक़ाबले के लिए उतरने वाली भारत की पूनम यादव पर सबकी नज़रें रहेंगी. उनके अलावा महिलाओं के 87 किलोग्राम वर्ग में उषा बन्नौर एके से भी मेडल की उम्मीद की जा रही है.

लॉन बॉल में महिलाओं ने इतिहास का पहला पदक सुनिश्चित कर लिया है. स्वर्ण पदक के लिए फ़ाइनल मुक़ाबला आज शाम सवा चार बजे है.

हॉकी स्पर्धा में पूल ए के लिए भारत और इंग्लैंड के बीच शाम साढ़े 6 बजे मैच होगा.

चौथे दिन पुरुष हॉकी स्पर्धा में सोमवार को पूल बी के मैच में भारत ने इंग्लैंड से 4-4 से ड्रॉ खेला.

डिस्कस थ्रो स्पर्धा में भारत की सीमा पूनिया और नवजीत कौर ढिल्लों फ़ाइनल के लिए उतरेंगी.

स्क्वॉश में सुनयना सारा कुरुविला महिला एकल सेमीफ़ाइनल में और सौरव घोषाल पुरुष सिंगल सेमीफ़ाइनल में पहुंच गए हैं.

पुरुषों में वेटलिफ़्टिंग के 96 किलोग्राम वर्ग में विकास ठाकुर का मैच शाम साढ़े 6 बजे होगा.

सत्यजीत मंडल आर्टिस्टिक जिम्नास्टिक्स श्रेणी में मेन्स वॉल्ट फ़ाइनल स्पर्धा में उतरेंगे.

एथलेटिक्स में पुरुषों की लॉन्ग जम्प के क्वॉलिफ़ाइंग राउंड के लिए एम श्रीशंकर और मोहम्मद अनीस याह्या भारत की ओर से रहेंगे.


feature-top