अच्छी बात है केंद्रीय मंत्रियों का छत्तीसगढ़ आना : सीएम बघेल

feature-top
रायपुर। सीएम भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में लगातार हो रहे केंद्रीय मंत्रियों के दौरे को लेकर अहम बयान दिया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेता छत्तीसगढ़ आ रहे हैं यह अच्छी बात है, उनका स्वागत है लेकिन वे यहां के लोगों को कुछ देकर जाएं। यह बयान उन्होंने तब दिया है जब कई केंद्रीय मंत्रियों का हाल ही में छत्तीसगढ़ दौरा हुआ है। बता दें कि हाल ही में केंद्रीय मंत्री गिरीराज सिंह, स्मृति ईरानी, किरण रिजिजू, ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत कई बड़े नेता राज्य के दौरे पर आए थे। खरोरा में दानवीर दाऊ स्व. रामप्रसाद देवांगन की प्रतिमा का अनावरण सीएम भूपेश बघेल ने रायपुर जिले के खरोरा में स्व.रामप्रसाद देवांगन शासकीय महाविद्यालय के नव-निर्मित भवन का लोकार्पण किया। कॉलेज का यह नया भवन तीन करोड़ 91 लाख रूपये की लागत से बनाया गया है। मुख्यमंत्री कॉलेज परिसर में ही क्षेत्र के दानवीर दाऊ श्री रामप्रसाद जी देवांगन की प्रतिमा का अनावरण भी किया। इस दौरान श्री बघेल जनसमुदाय को संबोधित किया और शासन की योजनाओं के तहत हितग्राहियों को सामग्री वितरित की।
feature-top