गरीबों के सामान पर कोई नया कर नहीं, वित्त मंत्री ने बताया, बैंकों से पैसे की निकासी पर भी नहीं कोई टैक्स -वित्त मंत्री सीतारमण

feature-top

वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि गरीबों के इस्तेमाल की किसी वस्तु पर जीएसटी काउंसिल ने कोई नया कर नहीं लगाया है। ग्राहकों को मिल ने वाली चेकबुक पर भी कोई कर नहीं है। राज्यसभा में मंगलवार को महंगाई पर अल्पकालिक चर्चा का जवाब देते हुए वित्त मंत्री ने कहा, देश में खाद्य उत्पादों पर तकरीबन हर राज्य में जीएसटी शुरू होने से पहले से कर लगता रहा है। सीतारमण ने कहा, बैंकों से पैसे की निकासी पर किसी तरह का कोई टैक्स नहीं है। लोग एटीएम से भी पांच बार अपनी रकम निकाल सकते हैं। वित्त मंत्री ने बताया टूथपेस्ट, साबुन तेल चीनी जैसी वस्तुओं पर जीएसटी घटाया गया है।


feature-top