जांजगीर चांपा में आकाशीय बिजली का कहर, चार लोगों की मौत

feature-top

दोपहर को हुई बारिश के बाद जिले के कई स्थानों पर आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला है. अकलतरा तहसील में आकाशीय बिजली ने क्षेत्र के तीन अलग अलग ग्राम पंचायत के 4 लोगों और चांपा तहसील में सिवनी गांव के 3 लोगों को अपनी चपेट में लिया है. दोनों तहसील में हुए हादसों में कुल 4 लोगों की मौत हुई है, मृतकों में 1 महिला और 3 पुरुष शामिल हैं. वहीं 3 घायल महिलाओं को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.

आकाशीय बिजली ने अकलतरा तहसील के अलग अलग गांव के लोगों को अपनी चपेट में लिया है. हादसे में ग्राम मधुवा के नरेश डोंगरे (55 वर्ष), चोरभट्टी के दिलीप यादव (50 वर्ष) और किरारी गांव की श्याम कुमारी यादव (18 वर्ष) की दर्दनाक मौत हो गई है. वहीं हादसे में घायल 17 साल की किशोरी को बिलासपुर रेफर किया गया है.


feature-top