सोना हुआ महंगा, चांदी की कीमत भी चढ़ी, जानिए क्या हो गई हैं कीमतें

feature-top

राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोने एवं चांदी की हाजिर कीमतों में उछाल देखने को मिला. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक, नए बिजनेस वीक के पहले दिन हाजिर बाजार में सोने का भाव 97 रुपये चढ़कर 52,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले सत्र में सोने का भाव 52,393 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा था. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मूल्यवान धातुओं की कीमत में इजाफे और रुपये के मूल्य में गिरावट के बीच सोने के रेट में ये बढ़त देखने को मिली.

स्पॉट मार्केट में चांदी के रेट में सोमवार को 527 रुपये प्रति किलोग्राम की बढ़त देखने को मिली. इससे हाजिर बाजार में चांदी की कीमत 58,465 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई. इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 57,938 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी.

रुपये के मूल्य में आई गिरावट सोमवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 22 पैसे कमजोर होकर 79.46 के स्तर पर आ गया. इससे सोने के भाव में उछाल देखने को मिला.

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने एवं चांदी की कीमत

 इंटरनेशनल मार्केट में सोने का रेट तेजी के साथ 1,777 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया. वहीं, चांदी की कीमत 20.07 डॉलर प्रति औंस पर सपाट रही.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट कमोडिटीज तपन पटेल ने कहा, "कॉमेक्स पर स्पॉट गोल्ड मजबूती के साथ 1,777 डॉलर प्रति औंस पर रहा. इससे हाजिर बाजार में सोने की कीमतों में मजबूती देखने को मिली."


feature-top