कॉमनवेल्थ गेम : ऑस्ट्रेलिया ने पुरुष हॉकी में भारत के गोल्ड मेडल के सपने को ऐसे किया चकनाचूर

feature-top

भारतीय टीम का कॉमनवेल्थ गेम्स की पुरुष हॉकी में सोने का तमगा जीतने का सपना फिर चूर-चूर हो गया. उन्हें ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 0-7 से हार का सामना करना पड़ा. इस तरह भारत को रजत पदक से ही संतोष करना पड़ा.

दुनिया की नंबर एक ऑस्ट्रेलिया टीम के खेल को देखकर 2010 में राजधानी के नेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल की याद ताजा हो गई. उस समय भी भारत ने सेमीफ़ाइनल तक शानदार प्रदर्शन किया था. पर ऑस्ट्रलिया ने भारत पर आठ गोल जमाकर एकदम से धो दिया था.

इस मुकाबले में भी काफी कुछ वैसा ही नज़ारा देखने को मिला. भारतीय डिफेंस लगातार बचाव में व्यस्त रहा और मिडफ़ील्डर उनका सहयोग करने में लगे रहे, जिसकी वजह से भारतीय हमलों की तादाद बहुत कम हो गई.

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच में भी 8-0 से जीत पाने की संभावना एक समय बना ली थी. खेल समाप्ति से छह मिनट पहले टॉम विकहम ने दाहिने फ्लैंक से बने हमले में गोल के सामने से गोलकीपर श्रीजेश को छकाकर गेंद को गोल में डाल दिया.


feature-top