कोरोना अपडेट्स; बीते 24 घंटे में देश में नए केस 14% बढ़े, दिल्ली में सबसे ज्यादा 8 मौतें

feature-top

देश में कोरोना खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। बीत 24 घंटे में देश में 10,296 नए केस आए, 13,796 मरीज ठीक हुए। जबकि 41 लोगों की मौत हो गई। मंगलवार के मुकाबले बुधवार को नए केस में 14 फीसदी की बढ़ोतरी हुई। मंगलवार को देश में 7,287 नए केस आए थे। सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में आए। राज्य में बुधवार को 1800 संक्रमित मिले, जबकि 6 लोगों की मौत हो गई। यहां पॉजिटिविटी रेट 7.84% है।

महाराष्ट्र के बाद सबसे ज्यादा मामले दिल्ली से आए। राजधानी में बुधवार को 1652 नए केस मिले। यहां 24 घंटे के दौरान 8 संक्रमितों की मौत हो गई। दूसरे राज्यों की बात करें तो कर्नाटक में 886 नए संक्रमित मिले, तो हरियाणा में 725, तमिलनाडु में 649, तेलंगाना में 507, राजस्थान में 502 नए मरीज मिले


feature-top