जम्मू कश्मीर के अरनिया में पाकिस्तानी आतंकी की मौत; पुलिस अधिकारी की राइफल छीन की थी फायरिंग

feature-top

जम्मू-कश्मीर के अरनिया सेक्टर में बुधवार को एक पाकिस्तानी आतंकवादी अली हुसैन उर्फ कासिम/जहांगीर की मौत हो गई। जम्मू ADGP मुकेश सिंह ने बताया कि कोर्ट भलवाल सेंट्रल जेल में कैद पाकिस्तानी आतंकी मो. अली हुसैन (LeT) के पास से पुलिस को इनपुट मिला था कि बॉर्डर के पास कुछ वेपन और भारी मात्रा में विस्फोटक रखे हुए हैं।

पुलिस आतंकी कासिम के साथ वेपन रिकवरी के लिए गई थी। उसी दौरान आतंकी ने एक पुलिस अधिकारी पर हमला कर दिया और उसकी सर्विस राइफल छीन ली। उसने पुलिस पार्टी पर फायरिंग की और मौके से भागने की कोशिश की।

जवाबी कार्रवाई में कासिम घायल हो गया। उसे इलाज के लिए जीएमसी जम्मू ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। वहीं, घटना में एक पुलिस कर्मी के घायल होने की भी खबर है। बता दें कि अरनिया सेक्टर में लगातार घुसपैठ होती रहती है। ये आतंकी जेल से OGW (ओवर ग्राउंड वर्कर) के जरिए अपना आतंकी नेटवर्क चलाता था, पुलिस ने इसके मेसेज इंटरसेप्ट किये थे।


feature-top