रमन सिंह को साइडलाइन करने की है कवायद -सीएम भूपेश बघेल

feature-top
रमन सिंह को साइडलाइन करने के सवाल पर सीएम भूपेश बघेल ने जवाब दिया "लग यहीं रहा है. ये तो रमन सिंह को बताना चाहिए. " रमन सिंह को राज्यपाल बनाए जाने की चर्चा को लेकर उन्होंने कहा कि "उन्हें चले जाना चाहिए. उनके रहते सब कुछ बदल डाले हैं. उनके नीचे वालों को बदल दिया गया है."
feature-top