छत्तीसगढ़ के किसान अगस्त में 16 सब्जियों से पा सकते हैं मुनाफा

feature-top

छत्तीसगढ़ के किसान अगस्त के महीने में लेट खरीफ फसल में 16 प्रकार की सब्जियों की खेती की जा सकती है. क्योंकि इस समय प्रदेश के अधिकांश हिस्से में अच्छी बारिश हो चुकी होती है. कृषि वैज्ञानिक बताते हैं कि ''अगस्त के महीने में वर्षा ऋतु का असर अच्छा रहता है. जमीन गीली होने के साथ ही सेट हो जाती है ऐसे समय में प्रदेश के किसान 16 तरह की सब्जियों की खेती कर सकते हैं. जिसमें भाटा, मिर्च, टमाटर, लौकी, सेमी, पत्ता गोभी, फूल गोभी जैसे 16 तरह की सब्जियों की खेती अगस्त के महीने में की जा सकती है और किसान अच्छी पैदावार और मुनाफा ले सकते हैं.''

कंद वर्ग की फसल के लिए सावधानी : इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञान का कहना है कि " कंद वर्गीय खेती जैसे अदरक की खेती के लिए नर्सरी तैयार कर ऊंची जमीन पर अदरक की खेती की जा सकती है. वहीं भाटा, मिर्च और टमाटर लगाते समय ऊंची जमीन बावेस्टिन या फार्मेल्डि हाइड और मिट्टी का परीक्षण करके ही थरहा लगाना चाहिए. इन तीनों चीजों के लिए अगस्त थरहा लगाने का उचित समय है और मुख्य खेत में मेड नाली बनाकर इसकी खेती की जानी चाहिए."


feature-top