आजकल सवाल पूछना अपराध हो गया है- भूपेश बघेल

feature-top
भूपेश बघेल ने कहा है कि '' आजकल सवाल पूछना अपराध हो गया है. यदि सही लोगों से सवाल पूछते रहें और सवालों के जवाब मिलते रहें तो देश को और तेजी से तरक्की करने से कोई नहीं रोक सकता है. सही सवाल जवाब से ही वेदों और उपनिषदों का निर्माण हुआ है, सवालों के उपजने से ही हमारी परंपराएं आगे बढ़ी हैं और हम इस ऊंचाई पर पहुंचे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि ये परंपरा सिर्फ भारत में है. जहां गुरू का पद ईश्वर से भी बड़ा है. और वो इसलिए क्योंकि एक शिष्य को अपने गुरू से सवाल पूछने की छूट रहती है. ताकि वो अपनी जिज्ञासाओं को शांत कर सके. आज जिससे सवाल पूछे जाने चाहिए उनसे नहीं पूछे जाते, जबकि हम ये जानते हैं कि अर्जुन ने कृष्ण से सवाल नहीं पूछे होते तो गीता का निर्माण भी शायद संभव नहीं था.''
feature-top