भाकियू की पंचायत आज, होगा ये बड़ा फैसला, जानिए किन मांगों को लेकर अड़े हैं किसान

feature-top

मुजफ्फरनगर में डीएम कार्यालय पर किसानों का धरना प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। ऑफिस के बाहर किसानों ने ट्रैक्टर-ट्रॉली लगाकर रास्ते बंद कर दिए। भाकियू नेता गौरव टिकैत ने कहा कि शनिवार को किसान मुद्दों पर पंचायत होगी।

शुक्रवार को किसान भाकियू जिलाध्यक्ष योगेश शर्मा के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट में डटे रहे। डीएम कार्यालय के बाहर किसानों ने डेरा जमाए रखा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार किसानों की समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं है। केंद्रीय गृहमंत्री अजय टेनी की बर्खास्तगी नहीं की जा रही है। सरकार दोहरा रवैया अपना रही है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उधर, दिनभर धरने पर जिलेभर से किसानों की आवाजाही लगी रही। जिलाध्यक्ष ने बताया कि शनिवार को होने वाली पंचायत में धरने के संचालन पर फैसला किया जाएगा। किसानों के सम्मान को ठेस पहुंचाने वालों की खैर नहीं होगी।


feature-top