धमतरी में कृष्ण जन्माष्टमी पर मुंबई वाला दही हांडी महोत्सव

feature-top

धमतरी: जिले में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया. शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर श्री राम हिन्दू संगठन की तरफ से भव्य दही हांडी महोत्सव प्रतियोगिता का आयोजन शहर के हृदय स्थल घड़ी चौक में किया गया. पिछले कई सालों से श्री राम हिंदू संगठन धमतरी प्रदेश वासियों के लिए भव्य दही हांडी महोत्सव का आयोजन करता आ रहा है.आयोजन में दही हांडी फोड़ने के लिए प्रतिभागियों ने भी अपना दमखम लगाया. दही हांडी महोत्सव की प्रतियोगिता को सफल बनाने खूब जोरआजमाइश हुई. डीजे लाइट और आतिशबाजी आकर्षण का केंद्र बना रहा. इस महोत्सव में जिले के आसपास के गांवों और क्षेत्रों के लोग भी कार्यक्रम देखने पहुंचे.

मुंबई की तर्ज पर भव्य दही हांडी कार्यक्रम: दही हांडी महोत्सव में एकल मटका फोड़ के लिए एक लोहे के खंबे पर ग्रीस लगाकर ऊपर ऊंचाई पर मटका रखा गया था. जिसको फोड़ने के लिए श्री राम हिंदू संगठन ने 5100 रुपये का नकद पुरस्कार रखा था. ग्रुप में मानव पिरामिड बनाकर क्रेन के ऊपर लटकाई गई गोविंदा मटकी को फोड़ने के लिए 21 हजार रुपये कैश और शील्ड रखा गया. 30 फीट ऊंचाई पर क्रेन के ऊपर गोविंदा मटका लटकाया गया. जिसे धमतरी सांकरा के पंचमुखी बजरंग अखाड़ा के ग्रुप ने फोड़ा और विजेता बनी. दही हांडी महोत्सव में श्री राम हिंदू संगठन के पदाधिकारी, सदस्य और जिलेवासी उपस्थित रहे.


feature-top