सरगुजा में बारिश का कहर, घर गिरने से एक बुजुर्ग महिला की मौत

feature-top

कई दिनों से सरगुजा में लगातार हो रही भारी बारिश अब लोगों पर कहर बनकर टूट रही है. विकासखंड उदयपुर के दो अलग अलग जगहों पर हुई घटनाओं में एक महिला की मौत हो गई. ग्राम कठमुड़ा में एक घर धंसने से 75 वर्षीय महिला की घर के भीतर दबकर मौत हो गई. वहीं एक दूसरे मामले में ग्राम डांडगांव में घर की दीवार गिर गई. जिसमें गंभीर रूप से घायल शख्स को इलाज के लिये जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है.

पहली घटना कठमुंडा गांव की है, जहां शनिवार को दोपहर करीब 3:30 बजे लगातार बारिश की वजह से एक कच्चे घर की दीवार गिर गई. जिसमें दबकर 75 वर्ष की महिला तिलकुंवर की मौत हो गई. महिला को संजीवनी 108 के माध्यम से सीएचसी उदयपुर लाया गया. मृतका के शव को सीएचसी उदयपुर के मर्चुरी में रखवाया गया है, जिसका पोस्टमार्टम आज रविवार को होगा.


feature-top