दुर्ग के हॉटस्पॉट स्थानों पर लगेगा सीसीटीवी कैमरा, गृहमंत्री ने दिए निर्देश

feature-top

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कलेक्टोरेट के सभागार में पुलिस विभाग के आला अधिकारियों की बैठक ली. गृहमंत्री ने कानून व्यवस्था के साथ जिले में हो रहे सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम पर चर्चा की. इस समीक्षा बैठक में दुर्ग रेंज आईजी बीएन मीणा, कलेक्टर पुष्पेन्द्र मीणा, एसपी अभिषेक पल्लव, एएसपी, सीएसपी, डीएसपी,सभी थाना प्रभारी और चौकी प्रभारी मौजूद रहे. साथ ही पीडब्ल्यूडी और दुर्ग नगर निगम आयुक्त को भी बैठक में बुलाया गया था. गृह मंत्री ने बैठक में कहा कि "क्राइम को लेकर जो हॉटस्पॉट जोन बनाए गए हैं, उस स्थान पर विशेष रूप से पेट्रोलिंग होनी चाहिए. पुलिस के पास आने वाले प्रार्थी की शिकायत पर तुरंत कार्रवाई हो और इसका जल्द निपटारा हो. वहीं हॉटस्पॉट वाले चौक चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए हैं. शहर में नशे के कारोबार पर लगाम लगाने के निर्देश दिए गये. शहरों में ड्रग्स की तस्करी बढ़ गई है.


feature-top