बलरामपुर में सर्पदंश से एक बार फिर दो बच्चो की मौत

feature-top

जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत महावीरगंज में बुधवार तड़के सुबह करीब 4 बजे गहरी नींद में सो रहे दो बच्चों को सांप ने डस लिया. जिसके बाद दोनों बच्चों को तुरंत रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.जहां से डॉक्टरों ने उन्हें बलरामपुर रेफर किया.लेकिन वहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया.

इस घटना के बाद गांव में मातम का माहौल बन गया है. दोनों बच्चों के शवों को गांव में लाया गया है. आपको बता दें कि रामानुजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों बच्चों को बलरामपुर रेफर किया गया था.लेकिन जिला अस्पताल में भी दोनों बच्चों की जान नहीं बचाई जा  सकी.


feature-top