सरगुजा में बाघ का आतंक, 6 मवेशियों को बनाया शिकार

feature-top

सरगुजा: सरगुजा के उदयपुर क्षेत्र के घाटबर्रा जंगल के बाद अब बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर क्षेत्र में भी बाघ होने के संकेत मिले हैं. बाघ ने जंगल में अब तक छह मवेशियों को शिकार बनाया है. जबकि चार मवेशी घायल हुए है. घायल मवेशियों के गले पर मिले दांत के निशान और पद चिन्हों से अधिकारी क्षेत्र में बाघ के मौजूदगी की पुष्टि कर रहे हैं.

सरगुजा जिले के डीएफओ ने घटनास्थल का मुआयना करने के साथ ही वस्तु स्थिति की जानकारी ली है. अब जल्द ही डब्ल्यूडब्ल्यूएफ की टीम भी क्षेत्र में पहुंचकर मौके पर मामले की जांच करेगी. बाघ की मौजूदगी के बीच जंगल से सटी बस्तियों के ग्रामीणों को भी सतर्क रहने और जंगल में नहीं जाने की सलाह दी जा रही है.

दांत के निशान और पद चिह्न से पुष्टि: डीएफओ और वनकर्मी मौके पर पहुंचे तो वहां कुल 6 मवेशी मृत थे और उन्हें जंगली जानवर ने खाया था. घटना स्थल पर वन विभाग को जो पद चिह्न मिले है. शिकार करने के तरीकों से अधिकारी क्षेत्र में बाघ के मौजूदगी की पुष्टि कर रहे है. वहीं जिन चार मवेशियों को घायल किया गया है. उनके गले पर बाघ द्वारा शिकार किए जाने की बात कही जा रही है.


feature-top