बिलासपुर में मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक के दफ्तर में घुसे लुटेरे, गैस कटर से लॉकर काटने की कोशिश

feature-top

बिलासपुर: शहर में लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है. मंगलवार देर रात महाराणा प्रताप चौक के मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देने  की कोशिश की गई. चोर अपने साथ लॉकर काटने के लिए गैस कटर लेकर आए थे. चोरों ने लॉकर का गेट काटने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए. लॉकर में लगभग 10 किलो सोना रखा हुआ था. सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर जांच कर चोरी का मामला दर्ज कर लिया है. कार्यालय में रखे सोना को सुरक्षित जगह पर रख लिया गया है.

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौक के कॉम्प्लेक्स में मणप्पुरम गोल्ड लोन बैंक का ऑफिस (Manappuram Gold Loan bank office in bilaspur) है. ऑफिस में मंगलवार देर रात चोरों ने धावा बोलकर चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश की. चोरों ने ऑफिस का शटर काटकर अंदर प्रवेश किया और दीवार को भी तोड़ने की कोशिश की. हालांकि चोरों को सफलता हाथ नहीं लगी. चोर अपने साथ लॉकर का गेट काटने के लिए गैस कटर लेकर आए थे. लॉकर में लगभग 10 किलो सोना रखा हुआ था. अंदाजा लगाया जा रहा है कि चोरों को लॉकर में सोना रखे होने की जानकारी थी और वे कई दिनों से रेकी कर रहे थे.।।।।


feature-top