जांजगीर चांपा पीडीएस चावल में Plastic rice मिलावट का आरोप

feature-top

जांजगीर चांपा: जिला के सेमरा गांव के लोग पीडीएस सिस्टम का चावल खाने में घबरा रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि एपीएल और बीपीएल परिवार को बांटे गए चावल में प्लास्टिक चावल मिला हुआ है. यह दिखने में चावल की तरह ही है, लेकिन पानी में डालने के बाद चावल हल्का और चिपचिपा हो जा रहा है. बॉल बना कर ऊपर से गिराने पर भी नहीं टूट रहा है. लोगों की शिकायत है कि इस चावल को खाने के बाद पेट में दर्द की समस्या भी होने लगी है. अब इस चावल को खाने से लोग डरने लगे हैं.

प्लास्टिक चावल के मिलावट का आरोप: जिले के नवागढ़ तहसील के सेमरा गांव में ग्रामीणों का आरोप है कि "सार्वजनिक वितरण प्रणाली से ग्रामीणों को बांटे गए चावल को खाने से लोगों को पेट दर्द की समस्या हो रही है. कोटे की दुकान से मिले चावल में प्लास्टिक के चावल का दाना मिलावट किया गया हैै." जब लोगों ने अपने अपने घर का चावल मिलान किया तो अधिकांश लोगों को एक जैसे चावल के दाने दिखाई दिए. इससे उनका शक और गहरा हो गया है. जिसके बाद लोग कोटे की दुकान से मिला चावल खाने से कतरा रहे हैं.


feature-top