शराब नीति के खिलाफ दिल्ली में सियासी संग्राम जारी, केजरीवाल ने सुबह 11 बजे बुलाई विधायक दल की बैठक

feature-top

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी के विधायक दल की बैठक का आयोजन किया जा रहा है. इस बैठक का आयोजन दिल्ली के मुख्यमंत्री और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के सीएम आवास पर सुबह 11 बजे होगा. इसमें आप विधायकों की कथित खरीद फरोख्त मामले लेकर चर्चा होगी.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को आम आदमी पार्टी के पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक बुलाई थी. जिसमें दिल्ली में बीजेपी की ओर से हो रही सरकार गिरने की कोशिश को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान मनीष सिसोदिया के खिलाफ हुई सीबीआई की रेड पर भी चर्चा करते हुए बीजेपी के कथित प्रयासों की निंदा की गई.


feature-top