आबूधाबी मिक्स मार्शल आर्ट में पलक नाग ने जीता सिल्वर मेडल

feature-top

आबूधाबी में आयोजित मिक्स मार्शल आर्ट अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत को सिल्वर मेडल मिला है. बस्तर की बेटी पलक नाग ने यह सिल्वर मेडल ने जीता है. आबूधाबी में जीत दर्ज कर पलक नाग बस्तर लौटी तो उनका जोरदार स्वागत किया गया. यह पहला मौका है कि अंतरराष्ट्रीय खेल में बस्तर की किसी खिलाड़ी ने सिल्वर पदक हासिल किया. जिसको देखते हुए बस्तर में पलक नाग का भव्य रूप से बस्तरवासियों द्वारा स्वागत किया गया. जगदलपुर के दंतेश्वरी मंदिर प्रांगण से शहर में रोड शो का कार्यक्रम भी रखा गया. जिसमें बढ़ चढ़कर बस्तरवासी शामिल हुए।

पलक की कोच ममता पांडे ने जताई खुशी: पलक नाग की कोच ममता पांडे ने बताया कि पलक नाग बेहद ही कम उम्र से मिक्स मार्शल आर्ट की खिलाड़ी रहीं हैं. बीते 6 वर्षों से लगातार बस्तर के मार्शल आर्ट एकेडमी में 4 घंटे प्रतिदिन समय देकर वह प्रैक्टिस किया करती थी. जगदलपुर शहर के निर्मल विद्यालय में पढ़ाई कर रही छात्रा पलक नाग का चयन अंडर 18 आयु वर्ग में हुआ था. आबू धाबी में आयोजित प्रतियोगिता में 42 देशों के 500 से ज्यादा खिलाड़ी शामिल हुए थे. पहले के मैचों में पलक का शानदार प्रदर्शन देखने को मिला. वह लगातार विदेशी खिलाड़ियों को पछाड़ती रहीं फाइनल मुकाबले में पलक का सामना अमेरिका के खिलाड़ी से हुआ. पलक ने फाइनल मुकाबले में भी शानदार खेल का प्रदर्शन किया. लेकिन वह सफल नहीं हो पाई और रजत पदक अपने नाम किया . .


feature-top