पेण्ड्रा में अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, चालक ने पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप

feature-top

पेण्ड्रा बिलासपुर मुख्य मार्ग पर आज एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट  गया. ट्रक मध्यप्रदेश के सिंगरौली से चावल लेकर रायपुर आ रहा था. चालक का आरोप लगाया है कि यातायात पुलिस के द्वारा सड़क में अचानक तेज रफ्तार से गाड़ी लाने के चलते ट्रक हादसे का शिकार हुआ है. ट्रक चालक ने यातायात पुलिस के जवानों पर मारपीट और गाली गलौज का भी गंभीर आरोप लगाया है.

मामला पेण्ड्रा बिलासपुर मुख्य मार्ग का है. जहां पर आज सुबह मध्यप्रदेश के सिंगरौली से चावल लोडकर ट्रक चालक रायपुर जा रहा था. पेण्ड्रा के दुर्गा चौक पार करते वक्त दुर्गा चौक पर तैनात ट्रैफिक पुलिस का जवान भूपेंद्र सिंह राजपूत और उसके साथी ने पहले ट्रक को रुकवाया. ट्रक चालक का आरोप है कि "पुसिल ने नो एंट्री में ट्रक को लाने का आरोप लगाते हुए पैसों की मांग की. चालक सुशील पाल ने पैसा नहीं होने की बात कही, तो यातायात पुलिसकर्मियों ने चालक से मारपीट करने लगे।

एसपी ने दोषियों पर कार्रवाई का दिया आश्वासन: हादसे में ड्राइवर सुशील और क्लीनर लालमन पाल को मामूली चोट आई है. जिसके बाद यातायात पुलिस ने दोनों घायलों को पेण्ड्रा अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं मामले में जिले के पुलिस अधीक्षक ने संज्ञान में लेते हुए जांच और दोषियों पर कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया है.


feature-top