तेजस्वी बोले-हिम्मत है तो CBI खट्‌टर पर कार्रवाई करे

feature-top
लालू यादव के नजदीकियों पर CBI की छापेमारी और अपने ऊपर लग रहे आरोप पर डिप्टी CM तेजस्वी यादव ने भाजपा पर हमला बोला। उन्होंने RJD दफ्तर में पत्रकारों से कहा कि गुड़गांव व्हाइट लैंड कंपनी के जिस मॉल को मेरा बताया जा रहा है, इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। CBI मेरा मॉल पकड़ने गई थी, मैंने भाजपा वालों का पकड़ लिया है। हिम्मत है तो CBI खट्‌टर पर कार्रवाई करे।
feature-top