ब्रिटेन को पछाड़कर दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना भारत,

feature-top

एक दशक पहले भारतीय अर्थव्यवस्था 11वें स्थान पर थी और ब्रिटेन 5वें स्थान पर. IMF के अनुसार, भारत अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. 

भारत अर्थव्यवस्था के मामले में ब्रिटेन से आगे निकल गया है. भारत अब अमेरिका , चीन , जापान और जर्मनी के बाद दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाला देश बन गया है. 

कभी ब्रिटेन का उपनिवेश रहा भारत 2021 के आखिरी तीन महीनों में उसे पीछे छोड़ते हुए पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना. अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष के सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़ों के अनुसार, भारत ने पहली तिमाही में अपनी बढ़त बढ़ाई

. फिलहाल भारतीय अर्थव्यवस्था के 2027 तक ब्रिटेन से आगे रहने का अनुमान जताया जा रहा है. वहीं, इस साल इसके सात फीसदी से ज्यादा बढ़ने का अनुमान है.


feature-top